आज के समय में बालों का झड़ना इतना आम हो गया है की हम में अधिकांश लोग अपने जीवन में किसी न किसी समय इस समस्या से ज़रूर गुजरते है | बालों का झड़ना पुरुष और महिला दोनों के लिए ही बेहद आम समस्या है और दोनों में ही बाल झड़ने के अनेको कारण हो सकते है | यदि आपके बाल रोज़ाना गिनती में 50 से 60 की संख्या में गिरते है तब तो यह सामान्य है, लेकिन यदि आपके बाल काफी अधिक मात्रा में टूट कर गिर रहे है तो यह कोई गंभीर होने के बीमारी के लक्षण हो सकते है | अधिकतर मामलों में लोग अच्छे चमकदार, घने, लंबे और काले बालों को ही स्वस्थ मानते है | इसलिए जब भी आप थोड़े से बाल झड़ते हुए देखते है या फिर खोये हुए बालों का समूह देखते है तो इसे आप बाल झड़ने की समस्या समझने लग जाते है | लेकिन आपको बता दें कि बढ़ती उम्र के साथ-साथ कुछ बालों का झड़ना स्वाभाविक है |
यदि आप लगातार अधिक मात्रा में बाल झड़ने की समस्या का अनुभव कर रहे है तो यह आपके लिए एक चिंता का विषय बन सकता है | लगातार बाल झड़ने की वजह से आपको कई तरह के असामान्य स्थितियों से सामना करना पड़ सकता है, जैसे की गंजापन, पैचनेस, गंजे धब्बे आदि शामिल है | हालांकि जो बाल अक्सर रोज़ाना झड़ते है, उनके वापिस आने की उम्मीद होती है, लेकिन जो बाल किसी गंभीर बीमारी, हार्मोनल परिवर्तन, अधिक तनाव में रहने से या फिर अनुवांशिक कारणों से झड़ते है, उनके दोबारा से विकास होने की संभावना बहुत कम होती है | यदि आपके बाल रोज़ाना अधिक मात्रा में लगातार झाड़ रहे है और नायें बालों का विकास नहीं हो पा रहा है तो इस स्थिति को एलोपीसिया कहा जाता है | आवश्यक विटामिन की कमी होने के कारण, कुछ दवाओं का सेवन से, अस्वास्थ्यकर आहार या फिर किसी बीमारी के कारण बाल झड़ने की समस्या हो जाती है |
एलोपेसिया होने के लक्षणों की पहचान करने के लिए कई प्रकार के टेस्ट भी किये जाते है | प्रत्येक व्यक्ति में बाल झड़ने के कारण विभिन्न होते है और कारणों के आधार पर मरीज़ सटीकता से इलाज किया जाता है | यदि आप भी बाल झड़ने की समस्या से या फिर एलोपेसिया से परेशान है तो इलाज के लिए आप डॉक्टर सोनल जैन से परामर्श कर सकते है | आइये जानते है एलोपेसिया होने के मुख्य लक्षण और कारण क्या है :-
एलोपेसिया होने के मुख्य लक्षण क्या है ?
एलोपेसिया समस्या की शुरुआत अक्सर सिर पर बने एक या फिर एक से अधिक गोल, चिकनी गंजे पैच के साथ होता है | इस स्थिति में एक साथ सिर के सभी बालो के गिरना की संभावना होती है | कई मामलों में ऐसा भी होता है, जहां झड़े हुए बाल कुछ ही समय बाद वापिस भी आ जाते है और कुछ लोगों को एलोपेसिया होने के कारण बार-बार बाल उन्हें बाल झड़ने की समस्या से गुजरना पड़ जाता है | एलोपेसिया होने के मुख्य लक्षणों में शामिल है :-
- सिर में अंडे के आकार का पैच दिखाई देना, जिसका आकार समय के साथ बढ़ते ही जाता है |
- सिर पर उत्पन्न हुए पैच पर कोई दाने, लालिमा या फिर निशान नहीं होता है |
- बाल झड़ने से पहले सिर की त्वचा में खुजली होता है, झुनझुनी या फिर जलन होने अनुभव हो सकता है |
- नाखून में लकीरों या फिर गड्ढों का दिखाई देना आदि |
एलोपेसिया होने के मुख्य कारण क्या है ?
एलोपेसिया एक ऑटोइम्म्युन बीमारी होती है, जिसके कारण आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली आपके शरीर में ही हमला कर देती है | आसान भाषा में बात करें तो जब आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली आपके बालों की रोमों में भी हमला कर देती है तो इससे आपके बाल अधिक मात्रा में झड़ने लग जाते है और अक्सर एक चौथाई के आकार में झड़ते है, जिसकी वजह से अंडे के आकर का पैच बनना शुरू हो जाते है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इस स्थिति में प्रतिरक्षा प्रणाली को ऐसा लगता है की बालों की रोमें विदेशी आक्रमणकारी है जैसे की बैक्टीरिया, वायरस, परजीवी या फिर कवक, जो संक्रमण, बीमारी या फिर रोग का कारण बनते है |
होम्योपैथी में एलोपेसिया का कैसे किया जाता इलाज ?
एलोपेसिया समस्या से निदान पाने के लिए होम्योपैथी उपचार सबसे अधिक प्रभावी होता है | एलोपेसिया के उपचार के लिए होम्योपैथी उपचार सबसे पहले हमारे शरीर में मौजूद प्रतिरक्षा प्रणाली को अनुकूलित करता है, जो शरीर को प्रभावित कर रही होती है | इस प्रकार से होम्योपैथी एक प्रभावी और स्थायी रूप से समाधान को प्रदान करती है | इसके अलावा एक बार होम्योपैथी उपचार होने के बाद एलोपेसिया के दोबारा से उत्पन्न होने की संभावना सबसे कम होती है | इसलिये यदि आप में से कोई भी व्यक्ति एलोपेसिया की समस्या से परेशान है और कई संस्थानों से इलाज करवाने के बाद भी आपकी स्थिति पर किसी भी प्रकार का सुधार नहीं आ रहा तो इलाज के लिए आप होम्योपैथिक उपचार का सहारा ले सकते है, जिसके लिए आप डॉक्टर सोनल जैन से परामर्श कर सकते है |
डॉक्टर सोनल हीलिंग विद होम्योपैथी की सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सोनल जैन मुंबई की बेहतरीन होमियोपैथ में से एक है, जो पिछले 18 वर्षों से अपने मरीज़ों का होम्योपैथिक उपचार के ज़रिये सटीकता से इलाज कर रही है | इसलिए आज ही डॉक्टर सोनल हीलिंग विद होम्योपैथी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और परामर्श के लिए अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | इसके आलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से संपर्क कर सीधा संस्था से भी बातचीत कर सकते है |