Categories
hernia treatment

हर्निया क्या है और इसके मुख्य लक्षण कौन-से है ? जाने कैसे किया जाता है होम्योपैथी में हर्निया का इलाज

आजकल की भागदौड़ भरी जीवन शैली होने के कारण प्रत्येक व्यक्ति कई तरह बिमारियों से घिरा हुआ है, जिस वजह वह कई तरह की बिमारियों का शिकार भी हो जाता है | जिनमें से एक है हर्निया रोग | यह समस्या तब उत्पन्न होती जब शरीर की मांसपेशियों अंदर से कमज़ोर हो जाती है | जब शरीर का एक हिस्सा से मांसपेशी या फिर ऊतक में छेद होकर उनके अंदर का अंग बाहर आ जाता है तो उसे मेडिकल टर्म में हर्निया का रोग कहा जाता है | यदि आप हर्निया रोग से पीड़ित है तो डॉ सोनल हीलिंग विथ होम्योपैथी आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकती है | उससे पहले आइये जान लेते है क्या है हर्निया रोग और इसके मुख्य लक्षण कौन-से है :

हर्निया रोग क्या है ?  

 

डॉ सोनल हीलिंग विथ होम्योपैथी संस्था के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर सोनल जैन ने यह बताया की हर्निया एक ऐसी समस्या है, जिसमें पेट का कोई अंदरूनी हिस्सा कमज़ोर मांसपेशी में छेदकर बाहर को आ जाता है | यह समस्या आमतौर पर नाभि के आसपास किसी भी हिस्से में उत्पन्न हो सकता है | हर्निया कोई आपातकालीन स्थिति नहीं है, लेकिन इस समस्या का सही पर इलाज करवाना बेहद ज़रूरी होता है, क्योंकि इलाज में देरी होने पर इससे पीड़ित व्यक्ति की मौत तक हो सकती है | हर्निया अक्सर पेट के दाहिने हिस्से में या फिर नाभि के आसपास क्षेत्र में उभरता है | अधिकतर मामलों में हर्निया से मेहनत करने वाले व्यक्ति, शरीर पर दबाव पड़ने से या फिर गर्भवस्था महिलाएं प्रभावित हो जाती है | आइये जानते है हर्निया रोग के मुख्य लक्षण कौन से है :- 

 

हर्निया रोग के मुख्य लक्षण कौन-से है ? 

 

  • पेट में अचानक से दर्द होना 
  • जी मिचलाना 
  • उल्टी आना  
  • पेट में लाल और जामुनी रंग के ऊतक का उभारना 
  • पेट में सूजन का आना 
  • वजनदार सामान उठा पर तीव्र दर्द होना 
  • अधिक समय तक खड़े होने पर पेट में दर्द होना    

  

हर्निया रोग के मुख्य कारण कौन-से है ?

 

  • कब्ज के कारण 
  • लगातार खांसी की समस्या 
  • आनुवंशिक कारणों से 
  • गर्भावस्था के दौरान 
  • वजनदार सामान उठाने से 
  • बढ़ती उम्र 
  • नशीली पदार्थों का सेवन करने से 
  • पेट में आंतरिक चोट लगने से 
  • समय से पहले बच्चे को जन्म देने से 

 

कैसे किया जाता है हर्निया का होम्योपैथिक में इलाज ?    

 

हर्निया एक ऐसी गंभीर समस्या है जिसका सही समय पर इलाज करवाना बेहद ज़रूरी होता है, क्योंकि समस्या गंभीर होने पर इससे पीड़ित व्यक्ति को इलाज के लिए सर्जरी तक करवाने की ज़रुरत पड़ सकती है | लेकिन घबराएं नहीं, होमियोपैथी में बहुत-सी ऐसी दवाएं मौजूद है, जिसके उपयोग से हर्निया रोग का सटीकता से इलाज किया जा सकता है, क्योंकि होमियोपैथी दवाओं से शरीर पर किसी भी प्रकार दुष्प्रभाव नहीं पड़ता और यह समस्या को जड़ से ख़तम करने में सक्षम होता है | 

यदि आप में से कोई भी व्यक्ति हर्निया रोग से पीड़ित है और एलॉपथी संस्था से इलाज करवाने के बाद भी उनकी स्थिति पर  किसी भी प्रकार का सुधार नहीं आ रहा है तो इलाज में डॉ सोनल हीलिंग विथ होमियोपैथी आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर सोनल जैन होमेओपथी उपचार में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 18 सालों से हर्निया से पीड़ित व्यक्तियों का होमेओपेथिक उपचार के माध्यम से इलाज कर उन्हें उनकी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद कर रही है | 

 

इसलिए परामर्श के लिए आज ही डॉ सोनल हीलिंग विथ होमियोपैथी नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |      

 

      

Categories
Homeopathic Doctor homeopathic medicine

कौन-सी होम्योपैथिक दवाएं का उपयोग कर, पेट के मोटापे और चर्बी को कम किया जा सकता है ?

मोटापा या फिर वजन को कम करने के लिए हर हेल्थ और फिटनेस एक्सपर्ट्स द्वारा एक्सरसाइज, हेल्दी डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाने की सलाह दी जाती है | वही कुछ लोग ऐस भी होते है जो घरेलू नुस्खे और कुछ दवाओं के सेवन से अपने वजन को कम करने की कोशिश किया करते है | इसी तरह से पेट के मोटापे और चर्बी को कम करने के लिए कुछ होम्योपैथिक दवाओं का उपयोग किया जाता है | फैट को कम करने के लिए कई तरह की होम्योपैथिक दवाएं उपलब्ध है | अगर आप पेट के मोटापे और चर्बी को कम करना चाहते है तो इसके लिए आप एलॉपथी के बजाए होम्योपैथी दवाओं का चुनाव कर सकते है, क्योंकि होम्योपैथिक दवा को बाकी दवाओं की तुलना में सबसे सुरक्षित माना जाता है | 

 

डॉ सोनल हीलिंग विद होम्योपैथी के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर सोनल जैन का यह कहना है कि पेट के मोटापे और चर्बी को कम करने के लिए होम्योपैथिक दवाओं का सेवन कर सकता है, क्योंकि होम्योपैथी इकलौती ऐसी दवा है, जिससे शरीर पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता | इसलिए निसंकोच होकर कोई भी व्यक्ति पेट के मोटापे और चर्बी को कम करने के लिए इन दवाओं का सेवन कर सकता है | लेकिन बिना सुझाव के किसी भी प्रकार के दवाओं का सेवन करना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है | इसलिए उनकी सलाह यही है की सबसे पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करें और उनकी द्वारा निर्धारित दवाओं का ही सेवन करें | 

होम्योपैथी दवाओं की कुछ नियम         

 

यदि आप अपने पेट के मोटापे और चर्बी को कम करना होम्योपैथिक दवाओं का चाहते है तो इसके लिए नियम होते है, जिनका अनुसरण करना बेहद ज़रूरी होता है | डॉ सोनल जैन का मानना है की पेट की चर्भी को कम करने के लिए होमियोपैथी दवायें तभी काम करती है, जब उन दवाओं को सेवन करने वाला व्यक्ति ज़रूरी परहेजों पर ध्यान देता है | 

 

एक डॉक्टर सबसे पहले मरीज़ के मेडिकल इतिहास को देखता है की कहीं किसी चीज़ से उस मरीज़ को एलर्जी या फिर किसी भी तरह की कोई परेशानी तो नहीं, इसके बाद ही वह पेट के मोटापे और चर्बी को कम करने के लिए होम्योपैथिक इलाज की प्रक्रिया को शुरू करता है | वजन को कम करने के लिए होम्योपैथिक दवाओं के उपयोग के साथ-साथ खाने में वसा के उपयोग पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है |   

 

मोटापे को कम करने के लिए होम्योपैथिक दवाएं 

 

यहाँ निम्नलिखित कुछ होम्योपैथिक दवाओं के नाम है, जिसके सेवन से पेट के मोटापे और चर्बी को तेज़ी से कम किया जा सकता है | लेकिन इन दवाओं का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से ज़रूर परामर्श कर लें, क्योंकि एक डॉक्टर स्थिति की जाँच-पड़ताल करने के बाद ही दवाएं निर्धारित करता है | 

 

  • कैल्केरिया कार्बोनिका 
  • नेट्रम म्यूर 
  • लाइकोपोडियम 
  • नक्स वोमिका 
  • एंटीमोनियम क्रूडम 

यदि आप में से कोई भी पेट के मोटापे और चर्बी की समस्या से परेशान है और अनेकों तरह के उपचारों और नुस्खों को अपनाने के बाद भी स्थिति पर किसी भी प्रकार का सुधार नहीं आ रहा है तो इलाज के लिए आप डॉ सोनल हीलिंग विद होम्योपैथी से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सोनल जैन होम्योपैथी दवाओं में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 18 वर्षों से पीड़तों मरीज़ों का स्थायी रूप से इलाज कर रहे है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही डॉ सोनल हीलिंग विद होम्योपैथी नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें इसके अलावा आप वेबसाइट पर दिए गयें नंबरों से सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है | 

Categories
Homeopathic Doctor homeopathic medicine

महिलाओं में कामेच्छा को बढ़ने के लिए अपनाएं ये होमेओपेथिक दवाएं

महिलाओं के शरीर में भी हार्मोनल परिवर्तन होने के कारण उनमें कामेच्छा की कमी आने लग जाती है या फिर स्थिति के अनुसार बदलती रहती है | इसके अलावा रिश्तों में अनबन, अवसाद को कम करने वाली दवाओं के सेवन से भी महिलाओं में कामेच्छा की कमी होने लग जाती है | यदि एक उम्र से पहले ही आपकी यौन संबंध ड्राइव कम होती जा रही है तो इसका मतलब यह है की आपके कामेच्छा में कमी होने लग गयी है | जिसका सही समय पर इलाज करवाना बेहद ज़रूरी होता है, नहीं तो इसकी वजह से आपके बनाये रिश्ते भी खराब हो सकते है | 

महिलाओं में कामेच्छा को बढ़ाने के लिए होमेओपेथिक दवायों को अपनाएं   

 

कई बार महिलाएं अपनी कामेच्छा को बढ़ाने के लिए एलॉपथी या फिर आयुर्वेदिक दवाओं का सहारा ले लेते है, जिसकी वजह से उन्हें कई तरह के दुष्प्रभावों से गुजरना पड़ जाता है | लेकिन इस स्थिति में होमेओपेथिक दवाओं को अपनाना से बेहतर विकल्प और कोई भी नहीं है, क्योंकि होमेओपेथिक दवाओं से दुष्प्रभाव पड़ने के अवसर शुन्य होते है और यह समस्या को जड़ से ख़तम करने में सक्षम होता है | एक सही विशेष्ज्ञ द्वारा निर्धारित किये गए होमेओपेथिक दवा के सेवन करने से, किसी भी प्रकार के दुष्प्रभावों को झेलना नहीं पड़ता | इन्ही कारणों से हर तरह के रोगों के इलाज के लिए होमियोपैथी उपचार का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है | 

यदि आप भी कामेच्छा में कमी आने की समस्या से जूझ रहे है और इलाज करवाना चाहते है तो इसमें डॉ सोनल हीलिंग विथ होमियोपैथी आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर सोनल जैन होम्योपैथिक दवाओं में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 18 वर्षों से पीड़ित मरीज़ों का सटीकता से इलाज कर रहे है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही डॉ सोनल हीलिंग विथ होमियोपैथी नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से सीधा संस्था से संपर्क कर रहे है |      

Categories
Hindi

मिस वैशाली ने बताया होम्योपैथिक की मदद से कैसे मिली उनके बेटे को जुकाम और बुखार की समस्या से मुक्ति

डॉ सोनल हीलिंग विथ होम्योपैथी के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से एक मरीज़ ने यह बताया की उनका नाम वैशाली है और उनके बेटे का नाम गिरीश है | उनके बेटा को काफी समय से जुखाम और भुखार की समस्या से गुजर रहा था | जब उनका बेटा 4 साल का था, तब से ही उसे मीठे पदार्थ और तले हुए पदार्थ को खाने में परेशानी हो रही थी | जब भी बर्रिश पड़ती थी उनके बेटे का काफी ठंड लगने लग जाती थी | उन्होंने अपने बेटे का कई एलॉपथी हॉस्पिटल में इलाज करवाये, लेकिन इलाज के बाद भी स्थिति में किसी भी प्रकार का सुधर नहीं आ रहा था | उनके बेटे ने जुखाम और भुखार से संबंधित कई तरह के एलॉपथी दवाओं का भी सेवन भी किया, लेकिन समस्या ने सुधार आने के बजाये उनके बेटे को इन दवाओं से होने दुष्प्रभाव से सामना कर पड़ रहा था | 

फिर किसी ने उन्हें डॉ सोनल हीलिंग विथ होम्योपैथी में जाकर अपने बेटे का इलाज कराने का सुझाव दिया और अगले दिन ही वह इस संस्था में अपना इलाज करवाने के लिए पहुंच गए | इस संस्था में उनकी मुलाकात डॉक्टर सोनल जैन से हुई, जिन्होंने उनके बेटे की सस्याओं का परीक्षण किया और कुछ होम्योपैथी दवाएं निर्धारित कर दिया | दवाइयों को सेवन करते हुए अब 2 महीने हो गए है और उनके बेटे की स्थिति में काफी सुधार भी आने लग गया है | इसके साथ ही उनके बेटे को मीठे खाने में किसी भी की परेशानी नहीं हो रही और उनके बेटे को अब अपने नेबुलाइज़र रखने की ज़रुरत नहीं पड़ती | इसलिए इलाज के लिए वह डॉक्टर सोनल जैन का तेह दिल से शुक्रिया करना चाहते है | 

इस संस्था के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर सोनल जैन होम्योपैथिक दवाओं में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 18 वर्षों से पीड़ित मरीज़ों का होम्योपैथिक उपचार के माध्यम से स्थायी रूप से इलाज  कर रही है | इसलिए आज ही डॉ सोनल हीलिंग विथ होम्योपैथी नमक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें इसके अलावा आप वेबसाइट में दिए गए नंबरों से भी सीधा संपर्क कर सकते है | 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस विडियो को पूरा देखें | आप चाहे तो डॉ सोनल हीलिंग विथ होम्योपैथी नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी |

Categories
Homeopathic Doctor homeopathic medicine homeopathy Piles

मिस आरती शिंदे ने बताया की कैसे होम्योपैथी द्वारा किया गया उनके पाइल्स की समस्या का इलाज

डॉक्टर सोनल हीलिंग विथ होम्योपैथी के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट एक वीडियो द्वारा एक मरीज़ ने यह बताया की उनका नाम मिस आरती शिंदे और वह पिछले एक-डेढ़ साल से पाइल्स की समस्या से जूझ रही थी | उन्हें पेट में काफी जलन और सूजन समस्या की हमेशा शिकायत रहती थी | इसलिए एक महीने पहले वह डॉक्टर सोनल हीलिंग विथ होम्योपैथी में अपना इलाज करवाने आये थे | इस संस्था की डॉक्टर सोनल जैन ने काफी अच्छे से उनकी परशानी को समझा और जाँच-पड़ताल के बाद पाइल्स की समस्या का इलाज के लिए उन्हें एक महीने तक की होम्योपैथी दवा और मलहम की क्रीम निर्धारित कर दिया | 

 

होम्योपैथी दवाओं के सेवन के कुछ ही दिनों बाद उनकी स्थिति में काफी सुधार आने लग गया और अब वह 70 प्रतिशत तक ठीक भी हो गयी है | इसलिए आज वह फिर से डॉक्टर सोनल जैन के पास अपना इलाज कराने आयी है, ताकि वह पूर्ण रूप से ठीक हो सके | इसलिए वह डॉक्टर सोनल जैन का तेह दिल से इलाज के लिए शुक्रिया करना चाहते है और साथ में यह भी कहना चाहते है की यदि कोई भी व्यक्ति ऐसा ही परिस्थिति से गुजर रहा है तो उनकी सलाह यही है कि वह व्यक्ति अपना इलाज डॉक्टर सोनल हीलिंग विथ होम्योपैथी से ही करवाएं | 

यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की समस्या से गुज़र रहा है और एलॉपथी इलाज करवाने के बाद भी उनकी स्थिति में किसी प्रकार का सुधार नहीं आ रहा है तो इसके लिए आप डॉक्टर सोनल हीलिंग विथ होम्योपैथी से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सोनल जैन ने होम्योपैथी उपचार में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 18 सालों से पीड़ित मरीज़ों का सटीक इलाज कर रही है | इसलिए आज ही डॉक्टर सोनल हीलिंग विथ होम्योपैथी नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में दिए गए नंबरों से भी सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है | 

 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप डॉक्टर सोनल हीलिंग विथ होम्योपैथी नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी |       

Categories
Hindi

मिस रिद्धि कांबले ने बताया होम्योपैथी दवाओं ने किया उनकी समस्याओं का सटीक इलाज

डॉ. सोनल हीलिंग विथ होम्योपैथी संस्था के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में सफलतापूवर्क मिले इलाज के बारे में एक मरीज़ ने यह बताया की उनका नाम रिद्धि कांबले है और वह काफी समय से पाइल्स, पीसीओडी और वजहें घटने की समस्या से गुजर रहा थे | इंटरनेट में सर्चिंग के दौरान ही उन्हें डॉ. सोनल हीलिंग विथ होम्योपैथी संस्था के बारे में पता लगा था और उनके वेबसाइट में मौजूद समीक्षा को पढ़कर ही उन्होंने इस संस्था में अपना करवाने का निर्णय लिया था | वह इस संस्था में इलाज के लिए 3 महीने पहले आयी थी | 

इस संस्था में पहुंचने के बाद उनकी मुलाकात डॉक्टर सोनल जैन से हुई | डॉक्टर ने विनम्रता से उनकी परेशानी को समझा और जाँच-पड़ताल के बाद उन्हें 3 महीने के लिए कुछ होम्योपैथी दवाएं निर्धारित कर दी | उन्होंने इन दवाओं को निर्धारित किये गए समय पर निरतं सेवन किया था, जिसके परिणाम स्वरुप अब उन्हें पाइल्स से जुडी कोई भी परेशानी नहीं है और इसके साथ ही जब वह इस संस्था में इलाज के लिए आये थे तब उनके शरीर में सिर्फ 7.5 ग्राम खून ही मौजूद था, लेकिन इलाज के बाद अब यह बढ़कर 11.5 ग्राम हो गया है | उन्हें पीसीओडी की भी समस्या थी, जिस वजह से उन्हें पीरियड्स इरेगुलर आते थे, लेकिन अब उस समस्या से भी उन्होंने छुटकारा पा लिया है | 

इसलिए वह इलाज के लिए डॉक्टर सोनल जैन का शुक्रिया करना चाहते है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सोनल जैन होम्योपैथी दवाओं में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 18 वर्षों से पीड़ित मरीज़ों का स्थायी रूप से इलाज कर रही है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही डॉ. सोनल हीलिंग विथ होम्योपैथी की वेबसाइट पर जाएं और अपनी अपॉइनमेंट को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट में मौजूद नंबरों से भी सीधा संपर्क कर सकते है | 

इससे जुड़ी अधिक जानकरी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखें | आप चाहे तो डॉ. सोनल जैन होम्योपैथिक क्लिनिक मुंबई नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी |