भारत इकलौता ऐसा देश है, जहाँ मिर्च-मसालों का सेवन सबसे ज्यादा होता है, जिस वजह से यहाँ पाइल्स जैसी बीमारी का होना बहुत आम है | जिससे बवासीर, अर्श और हेमोर्रोइड्स की समस्या भी कहा जाता है | पाइल्स यानी बवासीर एक किस्म की गंभीर और तकलीफदेह रोग है, जिसके सबसे ज़्यादा मामले भारत में पाए जाते है | इस रोग से अधिकतर लोग पीड़ित है, खासकर महिलाएं जो शर्म और झिझक के कारण किसी को भी इस समस्या के बारे में नहीं बताती है और तकलीफ से जूझती रहती है |
पाइल्स क्या है ?
पाइल्स की वजह से गूदे की शिराओं में सूजन आ जाती है, जिसके चलते उस स्थान पर मस्से जैसे बन जाते है | आम भाषा में इस समस्या को बवासीर के मस्से भी कहते है | इस सूजन के कारण मल त्यागते दौरान काफी तकलीफ होती है साथ ही उसके बाद मस्से बने क्षेत्र में दर्द, जलन और खुजली होने लगती है |
पाइल्स कितने प्रकार के होते है ?
पाइल्स दो तरह के होते है इंटरनल और एक्सटर्नल | कई लोग इस समस्या को बादी या फिर खुनी बवासीर भी कहते है | बादी बवासीर में मस्से बने क्षेत्र में दर्द और बहुत जलन होता है, लेकिन खून नहीं निकलता | वही खुनी बवासीर में दर्द और जलन जैसी समस्या नहीं होती, लेकिन ब्लीडिंग होने लगती है |
पाइल्स होने के मुख्य कारण क्या है ?
- कब्ज़ की समस्या का होना
- अनियमित दैनिक कार्य
- बार-बार दस्त या पेचिस की समस्या होना
- गर्भावस्था के दौरान
- विरासत अनुवांशिक
- बहुत समय तक एक जगह में बैठे रहना
- मोटापे की वजह से
- बुढ़ापे के आने से
- ख़राब खानपान
- किसी बीमारी की वजह से
पाइल्स होने के मुख्य लक्षण क्या है ?
- अनुस में मस्से का उत्पन्न होना
- मल त्यागते समय दर्द, जलन और खुजली होना
- बैठने समय अत्यधिक दर्द का अनुभव होना
- मलद्वार क्षेत्र में सूजन या फिर लाल हो जाती है
- मल त्यागते समय ब्लीडिंग होना
- पेशाब करने के लिए बार-बार जाना
- कोई पुराना रोग की वजह से कमर दर्द
- कमज़ोर महसूस होना
होम्योपैथिक उपचार कैसे करें ?
यह बात तो सभी को पता है की होम्योपैथिक दवाओं से किसी भी तरह का शरीर पर दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है | भले ही इसकी प्रक्रिया बाकियों के मुकलबले काफी स्लो है लेकिन यह समस्या को जड़ से ख़तम कर देता है | इसलिए होम्योपैथिक उपचार से पाइल्स बिना किसी दर्द और दुष्प्रभाव से ठीक हो सकता है | अगर आप भी पाइल्स की बीमारी से जूझ रहे है और होम्योपैथिक उपचार करवाना चाहते है तो इसके लिए आप डॉ सोनल जैन हीलिंग विथ होम्योपैथी से संपर्क कर सकते है, इस संस्था की डॉक्टर सोनल जैन होम्योपैथी दवाओं में एक्सपर्ट है, जो इस पाइल्स जैसी समस्या को जड़ से ख़तम करने में आपकी मदद कर सकता है |