डॉ सोनल हीलिंग विथ होम्योपैथी के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से एक मरीज़ ने यह बताया की उनका नाम वैशाली है और उनके बेटे का नाम गिरीश है | उनके बेटा को काफी समय से जुखाम और भुखार की समस्या से गुजर रहा था | जब उनका बेटा 4 साल का था, तब से ही उसे मीठे पदार्थ और तले हुए पदार्थ को खाने में परेशानी हो रही थी | जब भी बर्रिश पड़ती थी उनके बेटे का काफी ठंड लगने लग जाती थी | उन्होंने अपने बेटे का कई एलॉपथी हॉस्पिटल में इलाज करवाये, लेकिन इलाज के बाद भी स्थिति में किसी भी प्रकार का सुधर नहीं आ रहा था | उनके बेटे ने जुखाम और भुखार से संबंधित कई तरह के एलॉपथी दवाओं का भी सेवन भी किया, लेकिन समस्या ने सुधार आने के बजाये उनके बेटे को इन दवाओं से होने दुष्प्रभाव से सामना कर पड़ रहा था |
फिर किसी ने उन्हें डॉ सोनल हीलिंग विथ होम्योपैथी में जाकर अपने बेटे का इलाज कराने का सुझाव दिया और अगले दिन ही वह इस संस्था में अपना इलाज करवाने के लिए पहुंच गए | इस संस्था में उनकी मुलाकात डॉक्टर सोनल जैन से हुई, जिन्होंने उनके बेटे की सस्याओं का परीक्षण किया और कुछ होम्योपैथी दवाएं निर्धारित कर दिया | दवाइयों को सेवन करते हुए अब 2 महीने हो गए है और उनके बेटे की स्थिति में काफी सुधार भी आने लग गया है | इसके साथ ही उनके बेटे को मीठे खाने में किसी भी की परेशानी नहीं हो रही और उनके बेटे को अब अपने नेबुलाइज़र रखने की ज़रुरत नहीं पड़ती | इसलिए इलाज के लिए वह डॉक्टर सोनल जैन का तेह दिल से शुक्रिया करना चाहते है |
इस संस्था के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर सोनल जैन होम्योपैथिक दवाओं में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 18 वर्षों से पीड़ित मरीज़ों का होम्योपैथिक उपचार के माध्यम से स्थायी रूप से इलाज कर रही है | इसलिए आज ही डॉ सोनल हीलिंग विथ होम्योपैथी नमक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें इसके अलावा आप वेबसाइट में दिए गए नंबरों से भी सीधा संपर्क कर सकते है |
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस विडियो को पूरा देखें | आप चाहे तो डॉ सोनल हीलिंग विथ होम्योपैथी नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी |