Categories
Allergy

एलर्जी की होम्योपैथिक दवाई और क्या है इसके उपचार ?

एलर्जी की समस्या भी काफी हद्द तक लोगों को अपना शिकार बना रही है। क्युकि व्यक्ति आज के समय में बहुत ही जल्दी एलर्जी जैसी समस्या के ग्रिफत में आ जाता है। इसके इलावा हम बात करेंगे कि ये एलर्जी की समस्या क्यों उत्पन हो जाती है, इसके कारण क्या है और होम्योपैथिक में इसकी दवाई व इलाज क्या है।

एलर्जी की समस्या क्या है ?

इसके बारे में जानने के लिए आपको पूरे आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा, तो चलिए निम्न में बात करते है एलर्जी क्या है, इसके बारे में ;

  • एलर्जी की बात की जाए तो ये किसी भी तरह की हो सकती है। जैसे नाक की एलर्जी, त्वचा पर एलर्जी, वातावरण से एलर्जी, खाने की चीजों से एलर्जी, पेंट से एलर्जी आदि।
  • तो वही जब हमारा शरीर किसी चीज को बर्दाश्त नहीं कर पाता और उसके संपर्क में आने से ओवर-रिऐक्ट करता है, तो उसे एलर्जी कहते हैं.एलर्जी की वजह से कई बार सांस लेने में तकलीफ और आंख-नाक से पानी आने की समस्या हो जाती है। जिसके कारण व्यक्ति काफी परेशान हो जाता है।

एलर्जी की समस्या से यदि अपना और अपनों का बचाव करना चाहते हो तो मुंबई में बेस्ट होम्योपैथिक क्लिनिक से अपना उपचार करवाए।

एलर्जी  के कारण क्या है ?

एलर्जी के कई तरह के कारण हो सकते है, जैसे ;

  • खाने की चीजों से एलर्जी।
  • धूल के कणों से एलर्जी।
  • कीट और मच्छर से एलर्जी आदि।

एलर्जी के कारणों को अच्छे से जानने के बाद इससे निजात कैसे पाना है, इसके बारे में जानने के लिए मुंबई में में बेस्ट होम्योपैथिक डॉक्टर से परामर्श ले।

एलर्जी से हम खुद का बचाव कैसे कर सकते है ?

 निम्न तरीको को अपनाकर हम एलर्जी से खुद का बचाव कर सकते है ;

  • मान लो अगर बच्चों में एलर्जी की समस्या उत्पन हो जाए, तो इसके लिए हमे उनकी इम्यूनिटी को मजबूत करने वाला खाना खिलाना चाहिए। साथ ही उन्हें धूल-मिट्टी और धूप में खेलने दें, ताकि उनके शरीर को उन चीजों को सहने की क्षमता मिले साथ ही उनमें इम्यून सिस्टम विकसित हो।
  • इसके अलावा जिन लोगों को धूल-धुएं से एलर्जी है, वह हमेशा मास्क लगाकर घर से निकलें और ऐसी चीजों को खाने से बचें, जिनसे आपको एलर्जी हो।

एलर्जी के लिए कौनसी होम्योपैथिक दवाई है कारगर ?

निम्न कुछ दवाई कारगर मानी जाती है, एलर्जी की समस्या से निजात दिलवाने में ;

  • एपिस की दवाई, जलन, खुजली और चुभन के लिए सहायक मानी जाती है।
  • आर्सेनिकम एल्बम, आँखों से पानी का आना व आँखों में जलन की समस्या से निजात दिलवाती है, ये दवाई।
  • नक्स वोमिका, इसका प्रयोग नाकों में जलन की समस्या उत्पन होने पर किया जाता है।
  • सबडिला, का उपयोग लगातार छींक आने, आंखों में लालिमा की समस्या उत्पन होने पर इस दवाई का प्रयोग किया जाता है।

इन दवाइयों का प्रयोग करके आप अपना उपचार आसानी से शुरू कर सकते है। पर इन दवाइयों को अपनी मर्ज़ी से उपयोग में न लाए।

सुझाव :

एलर्जी की समस्या क्या है, ये क्यों उत्पन होती है इसके बारे में आपने जान ही लिया है। तो आपने अगर होम्योपैथिक तरीके से अपनी एलर्जी का इलाज करवाना है, तो डॉ सोनल्स होम्योपैथिक क्लिनिक से जरूर एक बार सम्पर्क करे।

निष्कर्ष :

एलर्जी की समस्या कोई आम समस्या नहीं है। ये भी काफी गंभीर समस्या बन कर सामने आ रही है, इसलिए इसका उपचार मौजूद होने पर इसको जरूर से प्रयोग में लाए।

Contact Us