Categories
homeopathic medicine

होम्योपैथिक दवा से जुड़े हर सवालों के जवाब: डॉ. सोनल जैन

आज के इस विषय में हम होम्योपैथिक दवाइयों के बारे में जानेंगे की कैसे ये हमारी मदद करते है। हर बीमारी को जड़ से खत्म करने में। किस दवाई को हम कैसे ले बस इसमें ये पता होना चाहिए, कौन सी दवाई किस रोग में काम आती है, जैसे तमाम प्रश्नों का उत्तर हम आज के इस लेखन में प्रस्तुत करेंगे। 

होम्योपैथिक दवाई क्या है ?

होम्योपैथिक दवाई एक ऐसी दवाई है, जिसके उपयोग करने मात्र से हम किसी भी बीमारी का खात्मा जड़ से कर पाते है। तो चलिए निम्न कुछ बातों से जानते है कि होम्योपैथिक दवाई आखिर है क्या ;

  • होम्योपैथिक दवाएं प्राकृतिक पदार्थों का उपयोग करके बनाई जाती हैं, जिसमे तरह-तरह जड़ीबूटियां और पौधे शामिल होते है। 
  • होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति में दवाई की छोटी खुराकों की मदद से इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाने का प्रयास किया जाता है। यही कारण है कि दवा की खुराक हर व्यक्ति के लिए अलग होती है। 

यदि आप होम्योपैथिक दवाइयों की मदद से अपना उपचार करवाना चाहते है, तो मुंबई में में बेस्ट होम्योपैथिक डॉक्टर के सम्पर्क में आए। 

होम्योपैथिक में कौन-कौन सी बीमारी का इलाज किया जाता है?

होम्योपैथिक में निम्न कुछ बीमारियों का इलाज किया जाता है ;

  • होम्योपैथिक दवाओं की मदद से सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि कई तरह की मानसिक बीमारियों का इलाज भी किया जा सकता है, जिनमें बाइपोलर डिसऑर्डर, ऑटिज्म और डिप्रेशन जैसी बड़ी बीमारियां भी शामिल हैं। साथ ही होम्योपैथी में कई मूड डिसऑर्डर भी ठीक किए जाते हैं।

होम्योपैथिक दवाइयों से जुडी विभिन्न जानकारियां क्या है ?

होम्योपैथिक से जुडी विभिन्न जानकारियों को हम निम्न में प्रस्तुत कर रहे है ;

क्या होमियोपैथी में गंभीर बीमारी का इलाज हो सकता है ?

  • बिल्कुल हो सकता है, पर ये दवाई सर्जरी का काम नहीं कर सकती। इसलिए हल्के लक्षण बीमारी के दिखने पर तुरंत इसका उपचार होमियोपैथी से करवाए। 

होमियोपैथी के साथ आपको कौन सी डाइट का खास ध्यान रखना है ?

  • इसमें आपको कोई खास-पान की तरफ ध्यान देने की जरूरत नहीं है, पर हां दवाई के दौरान परहेज़ तो जरूरी ही होता है। 

क्या होमियोपैथी को अन्य दवाई के साथ लिया जा सकता है ?

  • बिल्कुल लिया जा सकता है, क्युकि इस दवाई का कोई भी दुष्प्रभाव नहीं है। 

क्या होमियोपैथी के उपचार में पैथोलॉजिकल टेस्ट की ज़रूरत होती है?

  • बिल्कुल होती है क्युकि टेस्ट की मदद से ही हम किसी भी बीमारी का पता लगा सकते है। 

क्या होमियोपैथी दवाई का असर बीमारी पर जल्दी होता है ?

  • अगर बीमारी ज्यादा गंभीर है, तो उसमे ज्यादा समय लग सकता है। तो वही होमियोपैथी की दवा डायरिया या वायरल बुखार पर जल्दी असर करती है। 

होमियोपैथी में दवा खुद से ले सकते है ?

  • होमियोपैथी में ही नहीं बल्कि एलोपैथिक में भी आप दवा खुद से नहीं ले सकते है, बिना डॉक्टर के परामर्श से। 

होम्योपैथिक तरीके से यदि आप अपनी बीमारी का उपचार करवाना चाहते है, तो मुंबई में बेस्ट होम्योपैथिक क्लिनिक से सम्पर्क करे।

सुझाव :

कौन सी होम्योपैथिक दवाई किस बीमारी में लेनी चाहिए, इसके बारे में और जानना चाहते है, तो डॉ सोनल्स होम्योपैथिक क्लिनिक से सम्पर्क करे। साथ ही आप किसी भी बीमारी का इलाज करवाने के लिए इस क्लिनिक का चुनाव कर सकते है।

निष्कर्ष :

किसी भी बीमारी के लक्षण यदि आपको दिख गए है, तो बिना समय गवाए किसी अच्छे होम्योपैथिक क्लिनिक का चुनाव करे, यदि आप होम्योपैथिक तरीके से अपना इलाज करवाने के बारे में सोच रहे हो तो।